Thursday, August 26, 2010

एक कमरे में दूध मुंहे बच्चों के साथ पढऩे हैं स्कूली छात्र

आंगनबाड़ी केंद्र पुतली फाल्ड में गड़बड़झाला
धर्मपुर की टौर जाजर पंचायत के पुतली फाल्ड बार्ड में अनूठा स्कूल खुला है जिस में पैदा होते बच्चों के साथ- जमा दो में पढऩे वाले बच्चे एक ही कमरेे में शिक्षा पा रहे हैं। यही नहीं जमा दो के बच्चों के साथ-साथ दूध मुंहे बच्चे पेट भर पोषाहार का आनंद भी लेते हैं। हैरान मत होईए, ऐसा फर्जीवाड़ा सिर्फ पंचायत में एक आंगनबाड़ी केंद्र को संचालित करने के लिए किया गया है। आंगनबाड़ी केंद्र पंचायत के सदस्य के घर में खुला है और इस केंद्र की संचालिका वार्ड पंच महोदय की धर्मपत्नी हैं।
टोर जाजर पंचायत के इस आंगनबाड़ी केंद्र का जन्म ही अजब परिस्थितियों में हुआ है। 2007 से चल रहे इस केंद्र के सही ढंग से संचालन के लिए एक कमेटी का गठन 3 जनवरी 2008 को किया गया दर्शाया गया है लेकिन प्रधान महोदय ने इस समिति के अध्यक्ष के नाते मोहर 11 जनवरी 2008 को लगाई। बैक डेट में गठित इस संचालन समिति में सदस्यों की उपस्थिति भी फर्जी तौर पर दर्शाई जाती है। समिति में शामिल लोग यशवंत सिंह पुत्र बलिया राम, चंपा देवी पत्नी प्रेम सिंह, रूमा देवी पत्नी बालम राम, मनसा देवी पत्नी चेत राम, बबली देवी पत्नी काली दास, लज्जा देवी पत्नी जगदीश चंद व महिला मंडल प्रधान कमली देवी महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में भी काम करते हैं और संचालन समिति की उसी दिन होने वाली बैठक में भी उपस्थित रहते हैं जिस से इस में फर्जीवाड़े की आशंका बलवती हो रही है। यही नहीं आंगनबाड़ी केंद्र पुतली फाल्ड में संख्या बढ़ाने के लिए ऐसी किशोरियों के नाम भी डाले गए हैं जो जमा एक व दो की कक्षाओं में पढ़ रही हैं। सीमा देवी पुत्री शाली राम, पूजा देवी पुत्री चमारू राम, कला देवी पुत्री चमारू राम, रविना देवी प्रेम सिंह, वीणा देवी पुत्री चेत राम, लीला देवी पुत्री चेत राम स्कूल भी पढऩे जाती हैं और आंगनबाड़ी केंद्र में बाकायदा उन के नाम का राशन भी आता है। मजेदार बात यह है कि इस केंद्र में कोइ्र्र छुट्टी ही नहीं होती। सरकारी छुट्टियों, रविवार, गांधी जयंती, शिवरात्रि व बैसाखी आदि त्यौहारों में यह केंद्र खुला दर्शाया गया है और इन दिनों का राशन भी जारी हुआ। बताते हैं जब पुतली फाल्ड गांव का यह आंगनबाड़ी केंद्र खुलने लगा तो पुतली फाल्ड बार्ड के आधे बच्चों को किसी और वार्ड में पंचायत ने इस लिए दर्शा दिया गया कि इस केंद्र को पंचायत के सदस्य के घर में खोला जा सके। ऐसा इस लिए किया गया कि केंद्र को वार्ड के दूसरे गांव में खोलने से रोका जा सके।
आंगनबाड़ी केंद्र में शाला पूर्व शिक्षा का प्रावधान भी है और इस में गांव के 3 से 6 साल की उम्र के बच्चों को शामिल किया जाता है लेकिन पुतली फाल्ड के इस गांव मे ऐसे भी बच्चे शाला पूर्व शिक्षा पा रहे हैं जिनकी उम्र अभी दो साल भी नहीं हुई है। दूध मुंहे बच्चों से ले कर दो साल से कम उम्र के ऐसे आधा दर्जन से अधिक बच्चे हैं। आंगनबाड़ी के रिकार्ड में दर्ज आंचल पुत्री संजय कुमार, अनिकेत पुत्र सतीश कुमार, राहुल गुलेरिया पुत्र धनी राम, राहुल पुत्र राम लाल, आदित्य पुत्र सुरेंद्र कुमार व पीयूष पुत्र वसंत सिंह ऐसे नाम हैं जो बच्चे अभी मां की गोद में खेलते हैं और उन्होंने अभी अपना दूसरा जन्म दिन भी नहीं मनाया है। गांव के लोगों ने आंगनबाड़ी केंद्र में हो रही इस धांधली के बारे मेंं उपायुक्त मंडी सहित प्रदेश सरकार को भी अवगत करवाया है और इस आंगनबाड़ी केंद्र के संचालिका को हटा कर किए गए भ्रष्टाचार की भरपाई करने की मांग की है। जगदीश चंद पुत्र अर्जुन सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी से न्याय की गुहार लगाई है। उधर इस सम्बंध में पूछने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी पी धीमान ने पूछने पर कहा कि ग्रामीणों की शिकायत की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी और दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएग

No comments:

Post a Comment